Closing Bell: आरबीआई के फैसले से शेयर बाजार में तेजी
मजबूत कॉर्पोरेट प्रदर्शन की उम्मीदों के बीच आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फाइनेंशियल शेयरों में खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को रिकॉर्ड नए लेवल पर पहुंच गए.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, निवेशकों ने आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के ब्याज दर निर्णय में यथास्थिति की उम्मीद करते हुए चुनिंदा बैंकिंग शेयरों में खरीदारी की. ब्याज दर तय करने वाला छह सदस्यीय पैनल शुक्रवार को निर्णय की घोषणा करेगा.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 0.47 प्रतिशत या 350.81 अंक की बढ़त लेकर 74,227.63 अंक के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 74,501.73 अंक के स्तर तक चला गया था.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 0.36 प्रतिशत या 80.00 अंक की वृद्धि लेते हुए 22,514.65 अंक के स्तर पर पहुंच गया. पिछले दो सत्रों में दोनों इंडेक्स गिरावट में बंद हुए थे.
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत ?
एशिया में अन्य बाजारों में सियोल और टोक्यो लाभ के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग और शंघाई अवकाश के चलते आज बंद रहे. यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार बुधवार के सेशन में मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए.
इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत चढ़कर 88.67 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 2,213.56 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.
सेंसेक्स बुधवार को 27.09 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 73,876.82 पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 18.65 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 22,434.65 पर आ गया.