नई दिल्ली. अमेरिकी टेक कंपनी गूगल लंबे समय से सर्च के लिए मुफ्त सेवाएं दे रही है, लेकिन अब प्रीमियम सुविधाओं पर शुल्क लेने की तैयारी में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने एआई द्वारा संचालित सुविधाओं के लिए यूजर्स से पैसे लेने पर विचार कर रहा है.
अभी तक कंपनी ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट में कहा गया कि गूगल पर एआई सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो पैसे देने हो सकते हैं. जब भी गूगल ऐप को खोलते हैं तो ऊपर रेड डॉट के साथ एक जार दिखाई देता है. वही जेनरेटिव एआई सर्च है. गूगल की ओर से कहा गया है कि वे एड फ्री सर्च टूल पर काम कर रहे हैं, ताकि यूजर्स को प्रीमियम सर्विसेज दी जाए.
सर्च से ज्यादा कमाई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल कंपनी को सर्च इंजन से ज्यादा कमाई होती है. गूगल ने सर्च और सर्च संबंधी विज्ञापन की मदद से पिछले साल 175 अरब डॉलर कमाए हैं. यह संख्या कंपनी की कुल कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा है. रिपोर्ट में अल्फाबेट के सब्सक्रिप्शन की भी चर्चा है.
यूजर कम होने की संभावना रिपोर्ट के मुताबिक, चैटजीपीटी आने के बाद यूजर को सवालों के सटीक और तेजी से जवाब देता है. ऐसे में गूगल कंपनी को डर है कि यूजर सर्च करना बंद कर सकते हैं.