अपराधछत्तीसगढ़रायपुर संभाग
रायपुर प्लेटफार्म नंबर-1 में पकड़ाया 10 लाख रुपए कैश
रायपुर. आरपीएफ के अधिकारियों ने मंगलवार को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए नकद बरामद किया है. आरपीएफ ने जनशताब्दी एक्स्प्रेस के प्लेटफॉर्म 1 में जांच में कोच सी-3 से उतर कर बाहर जाते जितेंद्र बोरकर को सीढ़ी के पास रोका, उसने निवास स्थान बिलासपुर बताया. उसके पास रखे नीले रंग बैग के बारे में 10 दस लाख रुपए बरामद हुए. जितेंद्र नकद राशि रखने के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देते उस व्यक्ति को सुरक्षा बल पोस्ट रायपुर लाया गया, जहां उड़नदस्ता की कार्यपालक मजिस्ट्रेट दीप्ति तिवारी के द्वारा उपस्थित गवाहों के समक्ष गिनती कर जप्ती की कार्यवाई की गई और 10 लाख की राशि कब्जे में कर लिया. कार्रवाई की सूचना डिप्टी डायरेक्टर आयकर-2 को ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया.