लोकसभा सीट बस्तर पर औसत 67.56% वोटिंग
जगदलपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. रात 11 बजे तक इस सीट पर 65.56% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोट चित्रकोट 73.21% वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं सबसे कम बीजापुर में 42.50% लोगों ने मतदान किया.
वोटिंग के दौरान महिलाओं में दिखा उत्साह: इस बार चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में महिलाओं में पुरुषों की तुलना में ज्यादा उत्साह दिखा. महिलाएं सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतार में नजर आईं. बस्तर में कुल14 लाख 72 हजार 207 वोटर हैं. जिनमें महिलाओं की संख्या 7 लाख 71 हजार 676 है. वहीं पुरुषों की संख्या 7 लाख 76 है. पुरुषों के मुकाबले यहां शुरू से महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही.
वोटिंग के बीच बीजापुर में पोलिंग बूथ से करीब 500 मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार शहीद हो गए. जबकि असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हुए हैं.
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य में नियोजित सीआरपीएफ के शहीद आरक्षक श्री देवेन्द्र कुमार के परिजनों को छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जा रही है. वहीं निर्वाचन ड्यूटी के दौरान घायल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री मनु एचसी को 15 लाख रूपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति दी जा रही है.