छत्तीसगढ़ के विधायक समेत 3 के विरुद्ध जमानती वारंट जारी
रायपुर. न्यायाधीश ने कोयला घोटाले और मनी लांड्रिंग मामले में विधायक देवेन्द्र यादव सहित तीन लोगों को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही पूर्व विधायक चन्द्रदेव राय सहित अन्य लोगों को न्यायालय में उपस्थित होने नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है. इस मामले की सुनवाई अब 10 जून को होगी. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने देवेन्द्र यादव को बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है. बिलासपुर में 7 मई को मतदान होगा. विशेष न्यायालय ने नोटिस तामील होने के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव, आर.पी. सिंह तथा विनोद तिवारी के लिए 500-500 रुपए का जमानती वारंट जारी करने का आदेश दिया है.
ज्ञात रहे कि कोयला घोटाले को लेकर ईडी ने अब तक राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर विश्नोई, आईएएस रानू साहू, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, उद्योगपति सुनील अग्रवाल सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एजेंसी ने इस मामले की जांच करते हुए 540 करोड़ रुपए के घोटाले का दावा किया है. ईडी की ओर से इस मामले को लेकर अभियोजन परिवाद और पूरक अभियोजन परिवाद भी दाखिल किया गया है और करीब दो दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है.