मनेंद्रगढ़: तीन बार तिथि बढ़ी, कई हितग्राहियों ने राशन कार्ड बनवाने नहीं किया है आवेदन
मनेंद्रगढ़: राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो चुकी है. लेकिन अभी भी जिले में सैकड़ों राशन कार्डधारियों के आवेदन नहीं आए हैं. तिथि वृद्धि को लेकर खाद्य विभाग को अब तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं. वहीं चुनाव आचार संहिता को लेकर अब तक नया राशन कार्ड का वितरण भी नहीं हो पाया है. 30 अप्रैल आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी.
अब तक तीन बार तिथि में वृद्धि की जा चुकी है. राशन कार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया 25 जनवरी से चल रही है. पहले अंतिम तिथि 15 फरवरी, फिर मार्च व 30 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए थे. खाद्य विभाग के अनुसार पूर्व में ई-केवाईसी से संबंधित जो समस्या आ रही थी. उसका निराकरण कर लिया गया है. जिन लोगों ने पिछले कुछ वर्षों में नए कार्ड बनवाए थे. उनके राशन कार्ड भी बन रहे हैं. नवीनीकरण के लिए आवेदन भी लगभग आ चुके हैं. फिलहाल आचार संहिता लागू होने कारण राशन कार्ड वितरण का कार्य प्रभावित हुआ है.
पुराने कार्ड से राशन वितरण जारी
नए राशन कार्ड के लिए लोग इंतजार कर रहे हैं. पीडीएफ प्रिंट हो चुके हैं. राशन कार्ड बटवाने के लिए नपा में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. उसी समय आचार संहिता लग गई. वहीं आचार संहिता लगनेे के कारण जून से पहले सप्ताह तक लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है. फिलहाल पुराने राशन कार्ड से ही राशन वितरण जारी है.