‘कनाडा अलगाववादियों को राजनीतिक जगह न दे’

भारत ने कनाडा के माल्टन में झांकियों में हिंसक चित्रण प्रदर्शित करने पर मंगलवार को कड़ा विरोध व्यक्त किया. विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार से कहा है कि वह अपने देश में आपराधिक और अलगावादी तत्वों को सुरक्षित आश्रय और राजनीतिक जगह देना बंद करे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि हमने हिंसक छवियों के बारे में बार-बार अपनी चिंताओं को मजबूती से उठाया है. पिछले साल एक जुलूस में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या को दर्शाती एक झांकी का इस्तेमाल किया गया था. कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा की धमकी वाले पोस्टर भी लगाए गए हैं.
जायसवाल ने कहा कि हिंसा का जश्न मनाना और उसका महिमामंडन करना किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं होना चाहिए. लोकतांत्रिक देश कानून का सम्मान करते हैं, उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कट्टरपंथी तत्वों द्वारा डराने-धमकाने की इजाजत बिल्कुल नहीं देनी चाहिए.
मंत्रालय ने कहा कि हम कनाडा में अपने राजनयिक प्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उम्मीद करते हैं कि कनाडा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि वे बिना किसी डर के अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में सक्षम हों.
वीजा देने में ढिलाई नहीं बरतता कनाडा मिलर
कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की उस टिप्पणी को खारिज किया कि ओटावा लोगों को वीजा जारी करने में ढिलाई बरतता है. मिलर ने कहा कि कनाडा में प्रवेश करने वालों के रिकॉर्ड की जांच होती है. जयशंकर ने शनिवार को कहा था कि ऐसे लोगों को वीजा न दे जो समस्या पैदा कर रहे हैं.