CGBSE 10th 12th Result 2024: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले देखने यहां क्लिक करें
CGBSE 10th 12th Result 2024: रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के नतीजे आज घोषित होने वाले है. (CGBSE 10th 12th Result 2024) . दोनों परीक्षाओं के नतीजे तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है. (CGBSE 10th 12th Result 2024) माशिमं ने दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समय पर पूरा कर लिया. इसके बाद नतीजे तैयार किए गए. बताते हैं कि नतीजे तैयार करने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. प्रयास किया जा रहा है कि रोके गए नतीजे के प्रकरणों की संख्या कम से कम हो. इसके अलावा टॉपर बच्चों के अंकों का पुनर्मिलान किया जा रहा है ताकि किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. सूत्रों के अनुसार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के नतीजे अन्य वर्षों की भांति एक साथ 9 अथवा 10 मई को घोषित किए जाएंगे. नतीजे के साथ दोनों परीक्षाओं के टॉप टेन की सूची भी जारी की जाएगी. CGBSE 10th 12th Result Date 2024 इस बार बोर्ड परीक्षा में 6 लाख 6 हजार 578 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे. इनमें 12वीं में 2.61 लाख तथा 10वीं में 3 लाख 45 हजार 543 बच्चे पंजीकृत थे. गौरतलब है कि गत वर्ष 10 मई को नतीजे घोषित हुए थे. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने कहा, रिजल्ट जारी करने की तैयारी अंतिम चरण में है. 9 मई को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. cgbse.nic.in और results.cg.nic.in देख सकते हैं रिजल्ट. टोल फ़्री 18002334363 पर कार्यालयीन समय पर कॉल कर सलाह ले सकते हैं.