पीएटी और पीवीपीटी के लिए प्रवेश परीक्षा अब 9 जून को
रायपुर:छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी), पीवीपीटी, बीएससी कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि में संशोधन किया है. अब यह परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी. इससे पहले यह परीक्षा 16 जून को आयोजित होनी थी. प्रीबीए. बीएड और प्री बीएससी.
बीएड की प्रवेश परीक्षा भी 9 जून को ही आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं को भी पहले 16 जून को आयोजित की जानी थी. बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया है. बीएससी/ पोस्ट बेसिक/एमएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा अब 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जो पहले 7 जुलाई को होनी थी. व्यापमं ने दूसरी परीक्षाओं की तिथियों में भी परिवर्तन किया है. साथ ही अन्य प्रोफेशनल प्रवेश परीक्षाओं की नया शेड्यूल जारी किया है.
अन्य परीक्षाओं का नया शेड्यूल
पीईटी 2024-13 जून 2024
प्री एमसीए 2024- 13 जून 2024
पीपीएचटी- 13 जून 2024
पीपीटी- 23 जून 2024
टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2024- 23 जून 2024
प्री बीएड- 30 जून 2024
प्री डीएलएड- 30 जून 2024