16 से कुरूद होगा शिवमय, सौंपी गई जिमेदारी
कुरूद. कुरूद में 16 मई से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) की कथा होगी. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. कथा सुनने के लिए बड़ी संया में भक्तों के आने की उमीद है. रविवार को विधायक अजय चंद्राकर ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया.
उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कुरूद में 16 से 22 मई तक शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे. कथा प्रसंग का समय दोपहर 2 से 5 बजे है. शहर के वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड़ कुरूद में कथा आयोजन होगा. कमलादेवी श्रीधर शर्मा परिवार के विशेष आयोजन में कुरूद में पहली बार प्रदीप मिश्रा पधार रहे हैं.
तैयारी बैठक में विधायक चन्द्राकर ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. लोगों की सुविधाओें के लिए पार्किंग व्यवस्था के साथ नगर के प्रमुख स्थानों पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. कथा के दौरान बिजली व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया. नगर पंचायत कुरूद को नियमित रूप से सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने कहा गया है. पीएचई को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए निर्देश दिया गया.
पूरा क्षेत्र शिवमय रहेगा
चन्द्राकर ने बताया कि कुरुद की पावन धरा धार्मिक,अध्यात्म एवं सांस्कृतिक आयोजनों से वर्षभर सुशोभित रहने वाली धरती हैं. पं प्रदीप मिश्रा के आगमन को लेकर कुरुद नगर सहित पूरा छत्तीसगढ़ उत्साहित हैं. 16 मई से 22 मई तक पूरा क्षेत्र शिवमय रहेगा. यहां पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ध्यान रखेंगे.