जगदलपुर: अब ओपन यूनिवर्सिटी से विदेशी विवि की डिग्री भी मिलेगी
जगदलपुर: बस्तर के छात्र अब पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री भी प्राप्त कर पाएंगे. यहां के छात्र डिस्टेंस लर्निंग के लिए ओपन यूनिवर्सिटी को चुनते रहे हैं लेकिन अब इसी यूनिवर्सिटी के माध्यम से उन्हें विदेशी विश्वविद्यालयों से पढऩे का मौका भी मिलेगा. दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पिछले दिनों देश के 235 संस्थानों की सूची जारी की है, जिन्हें विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर युगल डिग्री, संयुक्त डिग्री और दोहरी डिग्री प्रोग्राम शुरू करने की मंजूरी दी गई है.
इस पहल में छत्तीसगढ़ का एक मात्र पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनविर्सिटी भी शामिल है. अब छत्तीसगढ़ छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे देश जाने की जरूरत कम होगी. अब भारतीय छात्र देश में ही रहकर दुनिया के किसी भी शीर्ष विश्वविद्यालयों के साथ पढ़ाई कर सकते हैं. इसके लिए भारतीय और विदेशी विश्वविद्यालयों के बीच अकादमिक सहयोग के नियमों में ढील देते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दोहरी डिग्री प्रोग्रामों के प्रावधान सहित प्रमुख संशोधनों को मंजूरी दे दी है.
एक ही समय में दोनों संस्थानों से डिग्री ले पाएंगे
पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ भागीदारी करके विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट प्रोग्राम शुरू करेगा. विद्यार्थी एक ही समय में दोनों संस्थानों से डिग्री प्राप्त कर सकेंगे. जिनमें से एक भारतीय और दूसरा विदेशी होगा. यह छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का ज्ञान और अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा, जिससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी और ज्ञान बढ़ेगा.