अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंगराष्ट्रीय

दुबई में संपत्ति खरीदने के मामले में भारतीय पहले स्थान पर

दुबई में संपत्ति खरीदने के मामले में भारतीय पहले स्थान पर हैं. दुबई में भारतीयों की घर-जमीन सबसे अधिक यहां 29,700 भारतीय कुल 35 हजार संपत्तियों के मालिक हैं. इनकी कुल कीमत 17 अरब डॉलर आंकी गई है.

सेंटर फॉर एडवांस्ड डिफेंस स्टडीज (सी4एडीएस) ने दुबई में विदेशियों की संपत्ति को लेकर यह खुलासा किया है. दुबई में संपत्ति खरीदने के मामले में नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के नागरिक दूसरे नंबर पर हैं. 17 हजार पाकिस्तानी दुबई में 23 हजार संपत्तियों के मालिक हैं. इनकी कीमत 12.5 अरब डॉलर है. सूची में तीसरे स्थान पर ब्रिटेन है, जिसके नागरिकों के पास 22 हजार संपत्तियां हैं. यह रिपोर्ट वर्ष 2020-22 के बीच के संपत्ति के डाटा पर तैयार की गई. रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में कई आतंकियों की भी संपत्ति है.

पाकिस्तान में हड़कंप

तंगहाल पाक के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पूर्व सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ के परिजन, बिलावल भुट्टो के पास भी दुबई में संपत्ति हैं. नवाज शरीफ के बेटे हुस्सैन नवाज शरीफ,सांसद और विधायक भी दुबई में संपत्ति के मालिक हैं. इस खुलासे से पाक में सियासी भूचाल आ गया है.

क्या है ‘दुबई अनलॉक’

दुबई में रियल एस्टेट मालिकों की एक अंतरराष्ट्रीय जांच ‘दुबई अनलॉक’ पर आधारित थी. अमेरिका के गैर लाभकारी संगठन सी4एडीएस को सबसे पहले लीक हुआ डाटा मिला, जिसे नॉर्वेजियन वित्तीय आउटलेट ‘ई24’ एवं संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट के साथ साझा किया गया. इसकी जांच 58 देशों के 74 पत्रकारों ने की.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button