मुंबई: इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर शनिवार को हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आने पर अयोध्या स्थित राम मंदिर पर बुलडोजर चला देगी और धारा 370 को भी बहाल कर देगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खड़गे ने शनिवार को मुंबई में इंडिया गठबंधन के एक संवाददाता सम्मेलन में ये बात कही. सम्मेलन में शामिल शरद पवार और उद्दव ठाकरे समेत अन्य नेताओं ने एक सुर में कहा कि वे सभी नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि देश का संविधान के अनुसार चले. खड़गे ने प्रधानमंत्री पर अपने चुनावी भाषणों के जरिए लोगों को भड़काने का आरोप लगाया.
जीएसटी की जगह सरल व एकल दर जीएसटी खड़गे ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन की सरकार चुनी जाती है तो वह वर्तमान वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की जगह सरल व एकल दर जीएसटी लागू करेगी. उन्होंने कहा, हमने खाद्य सुरक्षा कानून पेश किया, लेकिन मुफ्त राशन आपूर्ति का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी ले रहे हैं.
आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए खड़गे ने कहा, हमने कभी किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया. निर्वाचन आयोग को पीएम के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. हमारी सरकार संविधान के अनुसार काम करेगी. हम हर चीज की रक्षा करेंगे. खड़गे ने कहा कि मोदी बार-बार लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन लोकतंत्र के सिद्धांतों का पालन नहीं करते.
संविधान में दिया गया आरक्षण जारी रहेगा खड़गे ने अनुच्छेद-370 पर उनकी पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैं केंद्र सरकार के प्रति जवाबदेह नहीं हूं. हमने अपने घोषणापत्र में जो वादा किया है हम उसे पूरा करेंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि संविधान में दिया गया आरक्षण जारी रहेगा और कोई इसे छू नहीं सकता.
ममता सरकार का समर्थन करेंगी ममता बनर्जी ने हाल में टिप्पणी की थी कि वह इंडिया गठबंधन की सरकार का समर्थन करेंगी, जबकि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि बंगाल की मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं किया जा सकता. इसपर खड़गे ने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं. उन्होंने हाल में कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी. फैसला अधीर नहीं लेंगे. फैसला अध्यक्ष और आलाकमान को लेना है, जो सहमत नहीं होंगे वे बाहर चले जाएंगे.