अंधड़-बारिश का रहेगा असर, छत्तीसगढ़ में नहीं तपेगा नौतपा
रायपुर: प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम का असर जारी रहेगा. दक्षिण से आ रही नमी के कारण नौतपा में भी तापमान ज्यादा बढ़ने की संभावना कम ही दिख रही है. मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक नौतपा में भी प्रदेश का अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास ही रहेगा. लगातार हो रही बदली और बारिश के कारण मौसम का मिजाज उतना सख्त नहीं हो पाया है.
जितना सामान्यत: मई के महीने में रहता है. दुर्ग को छोड़ दें तो फिलहाल राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना हुआ है. रायपुर, दुर्ग और अंबिकापुर का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. बीते दो दिनों से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छाए हुए हैं बारिश के आसार भी बने हुए हैं.
25 मई से शुरू होगा नौतपा: इस बार नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है, जो 2 जून तक चलेगा. जानकार इस बार नौतपा के तपने की संभावना जताई जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार नौपता के दौरान इस बार भीषण गर्मी के साथ अंधड़ चलने का भी अनुमान जताया जा रहा है. इस बीच कल यानी 18 मई से प्रदेश के मौसम में गर्मी बढ़ सकती है. इसकी वजह से लू चलने का खतरा बना रहेगा.