2 घंटे में चार्ज और 75Km की रेंज TVS ने लॉन्च किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत रखी 85000 रुपए
टीवीएस ने आज एक इवेंट में अपना पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया. इस तरह अब आईक्यूब को 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे.
टीवीएस ने आज एक इवेंट में अपना पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया. इस तरह अब आईक्यूब को 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे. नए वैरिएंट की डिलीवरी जल्द ही शुरू की जाएगी. आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 3 बैटरी पैक ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसमें एक नया 2.2 kWh यूनिट पैक शामिल किया गया है. इसके अलावा, 3.4 kWh और 5.1 kWh बैटरी पैक ऑप्शन भी शामिल हैं. इन वैरिएंट की कीमतें 85,000 रुपए से 1.38 लाख तक हैं.
एंट्री-लेवल TVS आईक्यूब को अब दो बैटरी पैक में खरीद सकते हैं. इसमें नया 2.2 kWh और एक 3.4 kWh ऑप्शन शामिल है. छोटी बैटरी वाला वैरिएंट 5-इंच कलर TFT स्क्रीन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, क्रैश और टो अलर्ट, वॉलनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट सहित दो नए कलर में आता है. वहीं, इसके साथ 950W चार्जर मिलता है, जो 2 घंटे के स्कूटर को चार्ज करने का दावा करता है. यह वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है.
आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया 3.4 kWh वैरिएंट लॉन्च किए गए ST वैरिएंट का हिस्सा है. इसकी कीमत 1.38 लाख रुपए है. यह वैरिएंट एक बार चार्ज करने पर 100Km तक की रेंज देने का दावा करता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच कलर TFT स्क्रीन, एलेक्सा के साथ इंटीग्रेटेड वॉयस असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, 100 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स, 32 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और बहुत कुछ मिलता है. यह वर्जन 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आता है.
आईक्यूब का 5.1 kWh बैटरी पैक वाला ST वैरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे महंगा है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपए है. यह वर्जन एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है. इसमें छोटे बैटरी पैक के साथ एक ही वैरिएंट के साथ पेश की जाने वाली अधिकांश फीचर्स शामिल हैं. ST वैरिएंट को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इनमें कॉपर ब्रॉन्ज मैट, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैट और स्टारलाइट ब्लू शामिल हैं.