पिता की हत्या के आरोप में पुत्र गिरफ्तार
रायपुर. नशे को लेकर वाद विवाद के चलते मंगलवार की देर रात पार्वती नगर गुढ़ियारी में पुत्र ने अपने पिता को चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक के छोटे बेटे ने इस संबंध में गुढ़ियारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर चंद घंटों में ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया है. गुढ़ियारी पुलिस के अनुसार पार्वती नगर गुढ़ियारी में मृतक उमेन्द्र नायक सोनकर के मकान में किराये से सहपरिवार निवासरत था. उसका बड़ा बेटा बसंत नशे का आदी है. वह अक्सर घर में वाद विवाद करता रहता है. छोटा बेटा राज नायक सिटी बस का मैकेनिक है.
बीती रात मृतक का छोटा बेटा राज नायक रात करीब 10.30 बजे घर आया तो देखा उसका बड़ा भाई पिता के कमरे में झगड़ा कर मारपीट कर रहा है. इसी दौरान चाकू से हत्या करने की नीयत से आरोपी ने पिता के सीने और पसली में वार किया. प्रार्थी ने अपने पिता को ऑटो से मेकाहारा ले जाकर भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया. प्रार्थी ने गुढ़ियारी थाने पहुंच कर वारदात की जानकारी देकर रिपोर्ट लिखाई.