बाढ़ में न हो नुकसान, सभी एसडीएम को तैयारी करने के निर्देश
रायपुर :जिले के सभी एसडीएम अपने राजस्व अमलों के साथ स्वयं तहसीलों का दौरा करेंगे. ग्रामीणों से चर्चा कर आपदा राहत की कार्ययोजना बनाएंगे. गांव-नदीतट पर गोताखोरों को तैनात किए जाएंगे. साथ ही, गांवों में कुछ युवाओं के समूहों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे वे बाढ़ जैसी आपदा का सामना करने में सहयोग कर सकें.
कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावितों के अभी से सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करें. बाढ़ से सबसे अधिक मवेशी प्रभावित होते हैं. उनके लिए भी सुरक्षित स्थान रखें. साथ ही, पशुओं को होने वाले संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए दवाइयों का इंतजाम कर लें.
खाने की न हों दिक्कत: खाद्य विभाग उचित मूल्य की दुकानों में राशन की उपलब्धता तय करें और यह भी जायजा लें कि बाजार में चना, चावल, आटा, गुड़, दाल, नमक आदि खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो. ताकि आवश्यकता एवं समयानुसार उपलब्धता में विलंब ना हो. संभावित बाढ़ राहत सामग्रियों के पैकेट तैयार करने के लिए टीमों का गठन भी कर लिया जाए.