रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के लोगों को बार-बार चुनाव में परेशान नहीं होना पड़ेगा. चुनाव के बाद देश में वन नेशन वन इलेक्शन का विधान लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भी तिरंगा लहरेगा. देश की सुरक्षा और अस्मिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
सिंह ने कुशीनगर के रामकोला के जूनियर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा में कहा कि आज दुनिया भारत के वक्तव्य को बेहद गंभीरता से लेती है. इसका प्रमाण है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को साढ़े चार घंटे रुकवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में फंसे 22 हजार 500 छात्रों की सुरक्षित स्वदेश वापसी कराई. बदले भारत की तस्वीर है कि हम दुनिया के मित्र देशों को ब्रह्मोस मिसाइल निर्यात करने की स्थिति में आ पहुंचे हैं.
भारत जो दस वर्ष पूर्व धन-दौलत के मामले में 11वें स्थान पर था, आज पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. वर्ष 2027 तक अमेरिका और चीन के बाद भारत अर्थव्यवस्था के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा और 2047 तक दुनिया के विकसित देशों में शुमार होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो वह कहती है, हर हाल में पूरा करती है. हम सरकार नहीं देश को ताकतवर बनाने की राजनीति करते हैं.