टाइम की सूची में रिलायंस समेत तीन भारतीय कंपनियां
नई दिल्ली: मशहूर अमेरिकी मैगजीन टाइम ने साल 2024 के लिए दुनिया की सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची जारी की है. शीर्ष 100 कंपनियों की सूची में तीन भारतीय कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और टाटा ग्रुप को जगह मिली है.
इस सूची को पांच श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें लीडर्स, डिसरप्टर्स, इनोवेटर्स, टाइटन्स और पायनियर्स शामिल हैं. रिलायंस और टाटा ग्रुप को टाइटन्स कैटेगरी में स्थान मिला है. जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को पायनियर्स कैटेगरी के लिए चुना गया है.
प्रत्येक कैटेगरी में 20 कंपनियों को शामिल किया गया है.
टाइम मैगजीन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को ‘भारत के विकास रथ’ की उपमा दी है. जियो प्लेटफॉर्म्स ने 2021 में इस सूची में जगह बनाई थी. टाइम ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता के रूप में शामिल किया है. टाइम ने कहा कि टाटा समूह का विशाल पोर्टफोलियो स्टील, सॉफ्टवेयर, केबल और रसायनों से लेकर नमक तक फैला हुआ है.