मतगणना एजेंट के लिए 1 जून तक लिया जाएगा आवेदन
रायपुर: लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन मतगणना एजेंट को सुबह 7:30 बजे तक अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचना है. डाक मतपत्रों को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम से 4 जून को सुबह 6 बजे मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार के डाक मतपत्र गणना हॉल में ले जाया जाएगा. साथ ही, प्रत्याशी स्वयं और उनके एजेंट चाहें तो इस समय आकर पूरी प्रक्रिया देख सकते हैं. मतगणना एजेंट के लिए आवेदन 1 जून तक लिया जाएगा. जिले के 7 विधानसभाओं के आवेदन रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष-2 में और बलौदाबाजार, भाटापारा संबंधित एआरओ के पास जमा करेंगे.
ये सामान नहीं ले जा सकेंगे मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, साइंटिफिक कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स प्रतिबंधित रहेंगे. सिगरेट, तबाकू, गुटखा एवं आदि के उपयोग की भी अनुमति नहीं होगी.