अन्य खबरट्रेंडिंग

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए Apply करें चुकंदर फेस मास्क…

गर्मियां शुरू होने के साथ ही स्किन में अनचाहे बदलाव देखने को मिलते हैं. त्वचा में सनबर्न, स्किन एलर्जी और टैनिंग जैसी समस्या होने लगती है. गर्मियों में धूप इतनी अधिक होती है कि कुछ देर भी यदि धूप में निकलें, तो तुरंत हमें टैनिंग हो जाती है, जिससे त्वचा का रंग गहरा हो जाता है. टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए लोग सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं और इसके बावजूद स्किन डार्क होने लगती है, टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं. टैनिंग के लिए अगर आप स्किन में चुकंदर से बने इन फेस मास्क को लगाएंगे तो उसके फायदे देखकर हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं बीटरूट से बनने वाले फेस मास्क के बारे में.

चुकंदर और दही का फेस मास्क

टैनिंग को हटाने के लिए आप चुकंदर और दही का फेस मास्क लगा सकते हैं. इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको दो चम्मच, गाढ़ा दही, एक चम्मच चुकंदर का पाउडर मिलाएं, पेस्ट तैयार कर इसे चेहरे पर अप्लाई करें और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें, दरअसल, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है.

चुकंदर और संतरे का पाउडर

चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए आप चुकंदर और संतरे के पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फेस मास्क को बनाने के लिए दो चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर लीजिए, इसमें तीन चम्मच चुकंदर का रस मिला लीजिए, पेस्ट तैयार करने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद फेस वॉश कर लें, चुकंदर और संतरे से आपके चेहरे की रंगत बढ़ेगी, संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है, जो टैनिंग कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button