छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
आईडीए रायपुर द्वारा लैमिनेट्स और वेनीर्स पर डेंटल सीडीई कार्यक्रम का सफल संचालन
रायपुर – इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) रायपुर ने डेंटल लैमिनेट्स और वेनीर्स पर सीडीई कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम के वक्ता क्षेत्र के प्रसिद्ध विशेषज्ञ, दिल्ली के डॉ. अभिषेक शर्मा की ने डेंटल लैमिनेट्स और विनीर्स के अनुप्रयोग में नवीनतम प्रगति, तकनीकों और सर्वोत्तम प्रथाओं को विस्तार से बताया.
डेंटल लेमिनेट्स मिनिमल इनवेसिव प्रिपरेशन से अच्छी स्माइल डिज़ाइन की लेटेस्ट तकनीक है .
कार्यक्रम में आई डी ए रायपुर के अध्यक्ष आभाष शुक्ला सेक्रेटरी सोपान सिंह treasurer प्रवेश गोयल. कार्यक्रम के कोर्डिनेटर डा विवेक लाठ, डा मोहित मानिक, डा वैभव कृदत्त के अलावा
१५० से अधिक डेंटिस्टों ने मौजूद रहे.
आईडीए रायपुर उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक कार्यक्रम प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने के लिये तत्पर है .