रायपुर: भीषण गर्मी-वीएसी मोड में हुए सभी ट्रैफिक सिग्नल
रायपुर: शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए चौक-चौराहों पर पंडाल लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने सिग्नलों की टाइमिंग को वीएसी (वीकल वेक्यूएटेड कंट्रोल्ड) मोड में डाल दिया है. इससे किसी भी ट्रैफिक सिग्नल में रेड और ग्रीन होने का न्यूनतम टाइम 10 सेकंड और अधिकतम 75 सेकंड रहेगा. इसके बाद ट्रैफिक सिग्नल ऑटोमैटिक रेड से ग्रीन और ग्रीन से रेड हो जाएगा. इससे वाहन चालकों को चौराहों पर ज्यादा समय तक खड़े होना नहीं पड़ेगा.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले न्यूनतम और अधिकतम टाइमिंग 30 सेकंड से 90 सेकंड तक जाता था. इसके बाद ही सिग्नल रेड या ग्रीन होता था. इसके चलते किसी दिशा में वाहनों की संख्या कम है और उसके सिग्नल का टाइम 30 सेकंड है, तो वाहन चालकों को 30 सेकंड तक रूकना ही पड़ता था, भले ही 10 सेकंड में उस दिशा का पूरा ट्रैफिक क्लीयर हो जाए.
यह मिलेगा फायदा: किसी भी ट्रैफिक सिग्नल में कम से कम 10 सेकंड और अधिकतम 75 सेकंड तक ही रूकना होगा. अनावश्यक रूप से चौराहे पर ज्यादा समय तक खड़ा नहीं होना पड़ेगा और धूप से बचाव होगा. वर्तमान में कई चौराहों में इस तरह की समस्याएं सामने आ रही थी. धूप की वजह से चौराहों पर रूकने में वाहन चालकों को परेशानी होती थी.
35 चौराहों के सिग्नल पर लागू: ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि शहर के 35 सिग्नलों को वीएसी मोड पर डाला गया है. सुबह से रात तक सभी सिग्नलों पर यह एक्टीव रहेगा. इससे लोगों को ट्रैफिक खत्म हो जाने के बाद भी अनावश्यक रूप से चौराहे पर ठहरना नहीं पड़ेगा.