छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से 31 लाख ठगे
बिलासपुर. स्वत्रंता सेनानी स्व. प्रहलाद राय पीपलवा के परिवार के साथ 31 लाख 55 हजार रूपए की ठगी हो गई. जमीन बेचकर मिली रकम आरोपी ने खुद रख ली. वहीं घर दिलाने का झांसा देकर परिवार को इधर-उधर किराए के मकान में रखता रहा. आरोपी ने बाद में घर दिलाने व रकम वापस करने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार भारतीय नगर निवासी चंदा पीपलवा पति रतन पीपलवा (55 वर्ष) स्वतंत्रता सेनानी स्व. प्रहलाद राय पीपलवा की बहू हैं. रतन पीपलवा के नाम पर इमलीपारा में 765 वर्गफीट जमीन है. जमीन की बिक्री करने के लिए उन्होंने नीरज जायसवाल नामक व्यक्ति को दस्तावेज दिए थे. नीरज ने विजय सिदार से पीपलवा परिवार का संपर्क किया. वहीं विजय ने 49 लाख 50 हजार रूपए में जमीन का सौदा गिरीश कान्जनी पिता मनोज कान्जानी से कराया. वहीं 5 लाख रूपए एडवांस के रूप में प्राप्त किया. वहीं रजिस्ट्री के बाद 12 लाख 94 हजार 500 रूपए पीपलवा परिवार को मिला. लेकिन शेष 31 लाख 55 हजार रूपए नहीं मिला.
विजय कुमार सिदार ने कहा कि इस रकम के बदले में आपको घर दिला देंगे. वहीं कुछ दिन बाद शुभम विहार में एक 2 घर दिखाया. वहीं घर की रजिस्ट्री कराने के लिए 5 लाख रूपए पीपलवा परिवार से ले लिए. वहीं शुभम विहार स्थित घर में उन्हे शिफ्ट कर दिया. लेकिन महिनों गुजरने के बावजूद मकान की रजिस्ट्री नहीं कराई. इसके बाद दूसरा मकान दिलाने का झांसा देकर उन्हे भारतीय नगर स्थित किराए के घर में रहने कहा गया. सालों गुजरने के बावजूद विजय कुमार ने किसी भी मकान की रजिस्ट्री नहीं कराई.