![](https://aajtakcg.com/wp-content/uploads/2024/06/23-1.jpg)
फिल्म का नया पोस्टर साझा करते हुए अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एक ऐसे आदमी की कहानी, जिसने बड़े सपने देखने की हिमत की और मेरे लिए, यह एक कहानी है, एक किरदार है, एक फिल्म है, जीवन भर का एक मौका है.’ फिल्म का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है. अक्षय कुमार और राधिका मदान के अलावा ‘सरफिरा’ में परेश रावल और सीमा बिस्वास भी मुय भूमिकाओं में हैं.
अक्षय कुमार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘खेल खेल में’ की रिलीज की तारीख से पर्दा उठाया है. वहीं, अब अक्षय ने ‘सरफिरा’ की रिलीज डेट का खुलासा करते हुए फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा किया. यह बायोपिक 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के पहले पोस्टर में अक्षय कुमार की पहली झलक देखने को मिली. पोस्टर में अक्षय कुमार आसमान की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अभी जारी है.