नवादा. जिले में रील्स बना रहे बाइक चालकों द्वारा एक बच्चे को कुचल दिया. हादसा गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर-थाली रोड पर हुआ. जहां बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान दनियार गांव के चंदन मांझी के 7 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में की गई है. घर के एकलौता पुत्र की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा थाने को दी गयी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विकास चंद्र यादव व एस आई ललन कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेने की प्रयास किया. गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर सड़क को जाम कर दिया और सरकारी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद बीडीओ नीरज कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और सरकारी मुआवजे दिलवाने तथा परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपए देने की बात कही और लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया गया. मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि हम सभी परिवार कानपुर ईंट भट्ठा पर से काम कर नौ महीने बाद वापस घर लौटे थे. हम सभी ट्रक से सामान उतार रहे थे और बच्चा कार्तिक पास में खड़ा था. तभी तेज रफ्तार बाइक सवारों ने सड़क किनारे खड़े कार्तिक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
बताया जा रहा कि चार बाइक सवार रील्स बना रहे थे. इसी दरम्यान बाइक चालकों ने सड़क किनारे खड़े बच्चे को रौंद दिया. तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरानबाइक चालक भागने में सफल रहा.