एमए हिंदी फाइनल में 86.47 फीसदी, संस्कृत में 47.14 प्रतिशत छात्र पास
रायपुर: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने एमए हिंदी फाइनल और संस्कृत फाइनल व प्रीवियस ईयर के वार्षिक परीक्षा के परिणाम बुधवार को जारी कर दिए. एमए हिंदी फाइनल में 86.47 फीसदी छात्र पास रहे. वहीं, संस्कृत फाइनल ईयर में 47.14 फीसदी और प्रीवियस में 36.36 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. एमए फाइनल ईयर की परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी, जिसमें 2565 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें से 2218 परीक्षार्थी परीक्षा में सफलता हासिल की है.
परिणाम 86.74 फीसदी रहा. हिन्दी फाइनल में 325 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे. वहीं, 22 के परिणाम रोक दिए गए है और 115 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी. एमए संस्कृत फाइनल ईयर में कुल 70 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिसमें 33 उत्तीर्ण रहे और 33 ही छात्र अनुत्तीर्ण रहे. 4 छात्रों के परिणाम रोके गए और 4 परीक्षा में अनुपस्थित रहे. एमए संस्कृत प्रीवियस में 110 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इसमें से मात्र 40 ही परीक्षा में सफल रहे. परिणाम 36.36 फीसदी रहा.
70 छात्र अनुत्तीर्ण रहे और 61 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे नहीं. सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम विवि के बेवसाइट पर देख सकते हैं. वहीं, परीक्षार्थी परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर नियमानुसार परिणाम जारी होने के बाद 15 दिन के अंदर पुर्नमूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 15 दिन के बाद पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन करने वालों की कोई सुनवाई नहीं होगी.