करंट लगने से बच्चे की मौत

नई दिल्ली . न्यू अशोक नगर इलाके में स्थित दल्लूपुरा गांव में मंगलवार को पार्किंग में बने ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट के तारों की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों के आरोप के आधार पर आरोपी मकान मालिक गजे सिंह के खिलाफ लापरवाही से मौत समेत अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता 30 वर्षीय विनय मिश्रा न्यू अशोक नगर इलाके में पिछले 14 वर्षों से परिवार समेत गजे सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं. वह सब्जी बेचने का काम करते हैं. परिवार में मृतक बेटे अनुराग के अलावा पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. पुलिस को दिए बयान में विनय ने बताया कि मकान मालिक गजे सिंह ने पिछले करीब डेढ़ वर्षों से भूतल पर ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट बनाया हुआ था. यहां पर तारों का जाल फैला हुआ है, इसमें कटे और टूटे हुए तार मौजूद हैं. उन्होंने कई बार मकान मालिक से इनको ठीक कराने की विनती की थी, लेकिन गजे सिंह ने उनकी बात नहीं मानी.
हादसे के दौरान मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे अनुराग खेलता हुआ तारों के बीच पहुंच गया. वहां वह तारों से चिपक गया. लकड़ी की मदद से उसे तारों से किसी तरह अलग किया और आनन फानन में एलबीएस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं.