राम मंदिर में पुजारियों के लिए ड्रेस कोड
अयोध्या: रामलला के पुजारियों का ड्रेस कोड एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा. यह नए 20 पुजारियों की स्थाई तैनाती के बाद से लागू होगा. यह पहले से स्थाई रूप से तैनात वरिष्ठ पुजारियों पर भी लागू होगा. राम मंदिर में एकरूपता लाने के लिए वरिष्ठ पुजारी भी इससे सहमत थे. मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास शास्त्री भी इसका पालन कर रहे हैं. सहायक पुजारियों ने भी ड्रेस सिला ली है.
राम मंदिर के सहायक पुजारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने पुजारियों के लिए पीताम्बरी (पीली) चौबंदी और धोती के साथ साफा (पगड़ी) अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि यह ड्रेस शुरू से मान्य रही है लेकिन अनिवार्यता नहीं थी. एक जुलाई से यह व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी. रविवार को धार्मिक न्यास समिति की होने वाली बैठक में सभी कायदे-कानूनों की जानकारी नए पुजारियों को उनके नियुक्ति पत्र के साथ दे दी जाएगी.
बारिश के पानी के रिसाव का तत्कालिक निदान हो
प्री मानसून की बारिश के बाद राम मंदिर में बारिश के पानी के रिसाव को लेकर हुए हंगामे का पटाक्षेप हो गया है. श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्देश पर राम मंदिर निर्माण एजेंसियों ने सभी लीकेज को अस्थाई तौर पर बंद करा दिया है. इसके कारण दो दिनों की झमाझम बारिश के बाद भी राम मंदिर में पानी का रिसाव नहीं हुआ. इसकी पुष्टि पुजारियों ने ही की है. अभियंताओं ने पूरी छानबीन के बाद सभी लीकेज के स्थान को बंद करने की व्यवस्था कर दी है. इसके अलावा खुली पाइपों जिसके जरिए वायरिंग हो रही थी को भी प्लास्टिक लगाकर बांध दिया गया है.