श्रीराम विवाह: अयोध्या में भगवान राम का तिलकोत्सव आज, रामनगरी में भव्य तैयारी
अयोध्या में श्रीसीताराम विवाहोत्सव अगहन पंचमी यानी छह दिसंबर को होगा. इस मौके पर अयोध्या से बारात ले जाने की तैयारी है तो वहीं सोमवार को तिलकोत्सव के लिए जनकपुर से जनकनंदिनी के परिजन यहां आ रहे हैं. श्रीसीताराम विवाह समिति के संयोजक व विहिप के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज बताते हैं कि जानकी मंदिर जनकपुर के महंत रामरोशन शरण के अलावा नेपाल के मद्येश प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी चार मंत्रियों के अलावा करीब तीन तिलकहरु जनकपुर से रवाना हो चुके हैं. बताया गया कि सायं सात बजे मुख्यमंत्री सहित तिलकहरुओं का काफिला गोपालगंज पहुंच चुका था. बताया गया कि तिलकोत्सव का आयोजन सोमवार को अपराह्न दो बजे से रामसेवक पुरम में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि तैयारियों व व्यवस्था की दृष्टि से धर्म यात्रा महासंघ के नेपाल राष्ट्र के संयोजक रघुनाथ शाह के साथ एक दर्जन सदस्य एक दिन पूर्व ही यहां आ गये थे.
एक सौ गुणा 90 फिट का बनाया जा रहा मंच समेत पंडाल:
उधर रामसेवक पुरम में तैयारियां की जा रही है. यहां एक सौ गुणा 90 फिट का मंच समेत पंडाल बनाया जा रहा है. इसके अलावा तिलकोत्सव के लिए निमंत्रण पत्र भी संत-महंतों व गणमान्य नागरिकों सहित अन्य को भेजकर आयोजन में निमंत्रित किया गया है. इस निमंत्रण पत्र में विनीत के रूप में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपत राय, सीताराम विवाह समिति के संयोजक राजेन्द्र सिंह पंकज के अलावा कारसेवक पुरम प्रभारी शिवदास सिंह का नाम शामिल किया गया है. इस निमंत्रण पत्र में 26 नवम्बर को अयोध्या से जनकपुर जाने वाली बारात की जानकारी दी गयी है. फिर भी बारात के लिए अलग आमंत्रण पत्र प्रकाशित कराया गया है. यह आमंत्रण पत्र चुनिंदा बारातियों को ही दिया जा रहा है जिसमें खासतौर पर संत-महंत हैं.
जानकी मंदिर महंत रामरोशन शरण माता सीता के भाई की निभाएंगे भूमिका:
प्रभु राम का तिलक चढ़ाने के लिए सीता जी के छोटे भाई की भूमिका जानकी मंदिर जनकपुर के छोटे महंत रामरोशन दास निभाएंगे. इस पल के साक्षी बनने के लिए जनकपुर मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह अपने आधा दर्जन मंत्रियों के साथ उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप मे जनकपुर के मेयर (महापौर) मनोज कुमार शाह नेपाल के अन्य तीन मेयर के साथ मौजूद रहेंगे. तिलकहरुओं के स्वागत भोजन में स्वादिष्ट आलू टिक्की, पापड़ी चाट, छोला, चावल, पूड़ी, मिक्स सब्जी, रायता, पापड़, हलवा आदि का इंतजाम किया गया है. वेदज्ञ आचार्यो के मन्त्रोच्चार के बीच तिलक चढ़ाया जायेगा. साथ ही अयोध्या की महिलाओ की टोली तिलक पर अवध क्षेत्र में गाए जाने वाले परम्परागत लोकगीतो का मांगलगान करेंगी.