रायपुर. राजनांदगांव के लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इसमें सांसद पांडेय ने कहा है कि डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन से बड़ी संया में रेलवे कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने मंत्री वैष्णव से नागपुर मंडल के डोंगरगढ़ स्टेशन अंतर्गत स्टाफ कम नहीं करने की मांग की है. बता दें कि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल और रेलवे मजदूर संघ ने सांसद संतोष पांडेय को इसकी जानकारी दी थी.
पत्र में लिखा गया है कि डोंगरगढ़ शहर छत्तीसगढ़ की प्रमुख धार्मिक नगरी है और पहले यहां रेलवे लॉबी और स्टाफ काफी अच्छी संया में मौजूद थी. लेकिन, डोंगरगढ़ से लगातार लॉबी (लोको पायलेट, सहायक लोको पायलट, कैरेज और वैगन, पैसेंजर और गुड्स पैसेंजर गार्ड) को ट्रांसफर किया जा रहा है. वर्तमान में आदेश के माध्यम से डोंगरगढ़ शहर से रेलवे के स्टाफ को कम करने का उल्लेख किया गया है. ज्ञापन में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ के मानचित्र पर धार्मिक और तीर्थ नगरी के रूप में वियात डोंगरगढ़ को प्रसाद योजना के तहत पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
डोंगरगढ़ से कटघोरा स्वीकृत नई रेल का विकास भी होना है. रेल स्टाफ की कमी से डोंगरगढ़ शहर और आसपास क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित होगी और नई रेललाइन के विस्तार पर भी प्रभाव पड़ेगा. इसलिए डोंगरगढ़ शहर से लॉबी स्टाफ को कम करने के जारी आदेश को निरस्त किया जाए.