
घरेलू विमानन कंपनी स्पाइसजेट नए संकट में फंसती नजर आ रही है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने खुलासा किया है कि स्पाइसजेट ने करीब 2.5 साल से अपने 11,581 कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं किया है. इस पर ईपीएफओ ने कार्रवाई की है और कंपनी को नोटिस और समन भेजे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आर्थिक संकट से गुजर रही स्पाइसजेट ने जनवरी 2022 से कर्मचारियों का PF जमा करने से चूक रही है. EPFO ने इस पर कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. बताया जा रहा है कि स्पाइसजेट ने अब तक इस नोटिस का जवाब नहीं दिया है. इससे पहले दिवालिया मामले में भी कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी हो चुके हैं.
क्या हैं नियम ईपीएफओ के पीएफ न जमा करने को लेकर नियम काफी सख्त हैं. कंपनी अगर देरी करती है तो उसे जुर्माना देना होगा और उसके साथ बकाया पैसे पर ब्याज का भी भुगतान करना होगा. अगर कोई कंपनी समय पर पीएफ नहीं जमा कराती है तो कर्मचारी इसकी शिकायत पोर्टल (epfigms.gov.in) पर कर सकते हैं.