बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के विभिन्न प्लांटों का उत्पादन क्षमता वर्ष 2030 तक 30 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने के लिए सेल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में 249 अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
इसके तहत विभिन्न विभागों में बीटेक करने वाले इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिन विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है उसमें मैटलर्जी में 172, ईलेक्ट्रिकल में 203,मैकेनिकल में 314,इंस्ट्रूमेंट 45,सीविल में 68, कैमिकल में 52,कार्मिक में 18,इलेक्ट्रॉनिक में 24,कंप्यूटर में 62 पदों पर बहाली की जाएगी.
टेक्निशियन ट्रेनी वर्ग के लिए 964 शॉर्टलिस्ट मजदूर वर्ग में ऑपरेटर कम टेक्निशियन ट्रेनी वर्ग के लिए 964 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. जल्द ही साक्षात्कार के बाद सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति सेल के बोकारो स्टील प्लांट सहित अन्य प्लांटों में कर दी जाएगी.