कोरबा: छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी में भर्ती का फर्जी विज्ञापन निकालकर बेरोजगार युवाओं से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. इसके बाद बिजली कंपनी ने कहा है कि इस प्रकार की कोई विज्ञापन जारी नहीं किए गए हैं. कंपनी ने भर्ती से संबंधित विज्ञापन को फर्जी करार दिया है.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी में विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती को लेकर एक विज्ञापन प्रसारित हो रहा है. इसमें बताया गया है कि बिना परीक्षा और इंटरव्यू के ही उम्मीदवारों को कार्य पर रखा जाएगा. इसमें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों का नाम का जिक्र किया गया है जहां उक्त भर्ती प्रक्रिया के होने की जानकारी दी गई है.
सोशल मीडिया में चल रहा यह विज्ञापन धीरे-धीरे बिजली कंपनी के अधिकारियों तक पहुंच गया और स्थिति ऐसी निर्मित हुई कि कंपनी को अपना पक्ष रखना पड़ा. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन अशोक कुमार वर्मा ने बताया है कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी जानकारी देकर बेरोजगार युवाओं को ठगने का प्रयास किया जा रहा है.
कंपनी ने इस तरह का कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है और न ही इस तरह के नाम से कोई सीधी भर्ती प्रक्रिया होती है. कंपनी के कार्यपालक निदेशक ने बेरोजगार युवाओं से ऐसे मामलों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है और कहा है कि अगर कोई व्यक्ति इस प्रकार का प्रलोभन देकर रूपए की मांग करता है तो इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के पुलिस को दें ताकि ठगों पर कार्रवाई हो सके. गौरतलब है कि ठगों का गिरोह पहले भी इस प्रकार की घटनाएं करता आया है. इसके पहले कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी एसईसीएल में नौकरी का विज्ञापन भी ठगों ने जारी किया था जिस पर कंपनी की ओर से इसे फर्जी और भ्रामक बताया गया था.