भिलाई: लाइफ केयर के सामने ओम परिसर के पास मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी विक्की मुनेश्वर, लक्की सरदार और अन्य के खिलाफ प्राणघातक हमला और बलवा का प्रकरण दर्ज किया है. मामले में सीसीटीवी कैमरे में मिले फुटेज के आधार पर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर मोहल्ले में बारात निकाली गई. इधर आरोपियों के परिजनों ने सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
मोहन नगर टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि घटना 4 अगस्त रात करीब 8 बजे की है. अजय ताम्रकार और सार्थक ताम्रकार ने शिकायत की है कि दोनों बाइक से जा रहे थे. गली में गाड़ी खड़ी कर आरोपी विक्की मुनेश्वर अपनी दो महिला मित्रों से बात कर रहा था. अजय ताम्रकार ने गाड़ी हटाने बोला और साइड मांगे. इसी बात पर विक्की तैश में आ गया. अजय और सार्थक से गाली गलौज कर मारपीट शुरु कर दी. अजय और सार्थक उस पर भारी पड़े. तब तक विक्की ने अपने मोहल्ले से 15-20 लोगों को बुला लिया जो लाठी डंडा धारदार हथियार और चाकू लिए पहुंचे. अजय और सार्थक को गिट्टी पर गिरा दिया. दोनों पर ईंट, गिट्टी, पत्थर, फर्श, लाठी, डंडा व धारदार हथियार से हमला करने लगे.
भागकर अस्पताल में घुसे, तब बची जान
टीआई ने बताया कि अजय और सार्थक वहां से भाग कर अपनी जान बचाने गंगोत्री अस्पताल में पहुंच गए. सिर, हाथ, शरीर के अन्य जगह चोटे आई. अजय ने अपने साथी रजत अग्रवाल को फोन पर घटना की जानकारी दी. इधर विक्की अपने एक दर्जन से अधिक दास्तों को लेकर अस्पताल पहुंच गया. जहां विक्की मुनेश्वर और लक्की सरदार ने घुसकर मारपीट और तोडफोड़ शुरू कर दी. मौके पर पुलिस बल लेकर पहुंचे और मामले को शांत कराया गया.