WazirX ने रुपये में निकासी की अनुमति दी,इस तारीख से निवेशक निकाल सकेंगे दो-तिहाई रकम
संकटग्रस्त क्रिप्टो प्लेटफॉर्म वजीरएक्स ने आज कहा उसने 26 अगस्त से निवेशकों को रुपये में खाता शेष की दो-तिहाई रकम निकालने की अनुमति देगी. कंपनी ने कहा कि यह निकासी चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. निवेशक 26 अगस्त से 8 सितंबर के बीच क्रिप्टो एक्सचेंज द्वारा निर्धारित 66 फीसदी सीमा का करीब आधा हिस्सा निकाल सकेंगे. जबकि उपयोगकर्ता शेष रकम को 9 से 22 सितंबर के बीच निकाल सकेंगे.
कंपनी ने एक ब्लॉग में कहा, ‘विवादों और विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की जा रही कुछ जांचों के कारण रुपये में 34 फीसदी शेष रकम फिलहाल अटक गई है और निकासी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं है.’
कंपनी ने अपनी निकासी शुल्क को 25 रुपये से घटाकर 10 रुपये कर दिया है. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने साइबर हमले के बाद टोकन बैलेंस के कारण पैदा हुई देनदारियों को पूरा करने के लिए टोकन परिसंपत्तियां पर्याप्त नहीं थीं. साइबर हमले के कारण 23 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है.
कंपनी ने कहा कि वह सिंगापुर की अदालत में एक याचिका दायर करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस प्लेटफॉर्म को पुनर्गठन के लिए आवश्यक समय मिल सके.