वैश्विक बाजारों के समर्थन से बेशकीमती धातु सोना-चांदी में लंबी गिरावट आई है। सोना एक ही दिन में दो हजार रुपए प्रति दस ग्राम टूटा है, जबकि चांदी में 3100 रुपए प्रति किलो की मंदी आई है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को सोना-चांदी के भाव टूटे हैं। सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 78400 रुपए प्रति दस ग्राम, 22 कैरेट 72100 रुपए, 20 कैरेट 65600 रुपए पर आ गया। शनिवार को सोना स्टेण्डर्ड 24 कैरेट 80400 रुपए पर बंद हुआ था। इस तरह एक दिन में ही सोना दो हजार रुपए प्रति दस ग्राम घटा है।
चांदी 91700 रुपए
सोमवार को चांदी का कारोबार 91700 रुपए प्रति किलो पर किया गया। बीते सप्ताह शनिवार को चांदी के भाव 94800 रुपए पर बंद हुए थे। इस तरह चांदी की कीमतों में 3100 रुपए प्रति किलो की गिरावट आई है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सोना- चांदी में आई गिरावट का मुख्य कारण स्टॉकिस्ट एवं निवेशकों की मुनाफा वसूली है। अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में ट्रम्प की जीत के बाद से मूल्यवान धातुओं में गिरावट आई है, बड़े फंड हाउस मुनाफा वसूली कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि बीते सप्ताह भी तेजी- मंदी के मिश्रित रूख के साथ सोना 700 रुपए घटा था तथा चांदी में 2500 रुपए की मंदी आई थी।