अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंगराष्ट्रीय
एमपॉक्स के पहले टीके को WHO से मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य सगंठन (WHO) ने एमपॉक्स संक्रमण से निपटने के लिए पहले टीके को मंजूरी दे दी है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने बताया कि व्यस्कों के लिए पहले टीके को मंजूरी दी गई है.
टीका डेनमार्क की बायोटेक कंपनी बवेरियन नॉर्डिक ने बनाया है. डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इस टीके की दो खुराक लगेगी. संक्रमण के बेकाबू होने की स्थिति में नवजातों, बच्चों और किशोंरो को भी ये टीका लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अफ्रीकी देश जहां संक्रमण का प्रकोप ज्यादा है वहां टीकाकरण पर ज्यादा जोर दिया जाएगा. संगठन ने टीके की खरीदारी कर जरूरतमंद देशों को दान करने की अपील की है.