आईजी अमरेश मिश्रा ने सोमवार सुबह सभी एएसपी और सीएसपी की बैठक ली और दिवाली त्यौहार के दौरान चार दिनों में हुई नौ हत्याओं को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने सभी हत्याकांड से पहले और बाद के घटनाक्रम के बारे में संबंधित अधिकारियों से कई सवाल करते हुए कहा कि सभी राजपत्रित अधिकारी खुद फील्ड पर निकलें.
उन्होंने जुलाई में हुई चोरी के एक मामले के खुलासे और माल बरामदगी के बाद भी पंडरी थाने से विधानसभा थाने को विधिवत सूचना नहीं देने के मामले में लापरवाही के लिए पंडरी टीआई मल्लिका बैनर्जी को निलंबित कर दिया. आईजी ने तिल्दा, खम्हारडीह और पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र में दो-दो (कुल छह) तथा तेलीबांधा, उरला तथा स्टेशन क्षेत्र में हुई हत्याओं के बारे में पूरी जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि दिवाली के चार दिनों में ये हत्याकांड हुए हैं. उन्होंने जानकारी ली कि हत्याओं में किन लोगों का हाथ है और उनके खिलाफ पुराने अपराध तो दर्ज नहीं हैं.
यह पता चलने पर कि तेलीबांधा, तिल्दा और पुरानीबस्ती में हुए चार हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ पुराने प्रकरण दर्ज हैं और उनके खिलाफ दिवाली से त्यौहार से पहले प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं की गई है, तो उन्होंने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि धारदार हथियारों से हमला और लड़ाई-झगड़े में शामिल लोग यदि बाहर हों तो उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाए. समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाए. खासतौर पर नशेड़ी हमलावरों को कार्रवाई के दायरे में लाया जाए.