राजधानी में फटा गैस सिलेंडर, महिला की मौत
राजधानी में फटा गैस सिलेंडर, महिला की मौत: नई दिल्ली. राजधानी के सुल्तानपुरी इलाके में घर में एलपीजी सिलेंडर के फटने से आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई. जख्मीहालत में उसे पास के असपताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच आरंभ कर दी है. आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर में लीकेज के कारण विस्फोट हो गया, जिससे यह हादसा हुआ. हालांकि अभी घायल महिला का बयान नहीं लिया जा सका है. हादसे की चपेट में आई महिला के बयान लेने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम तीन बजकर 39 मिनट पर सुल्तानपुरी इलाके में क्यू-ब्लॉक में हनुमान मंदिर वाली गली के पास आर डी पब्लिक स्कूल स्थित कृष्ण विहार के एक घर में सिलेंडर ब्लॉस्ट होने की पीसीआर कॉल मिली थी.
सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. साथ ही फायर विभाग को सूचित किया गया तो उउनकी टीम भी पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि भूतल और पहली मंजिल का आधा हिस्सा सिलेंडर ब्लास्ट होने से ढह चुका था. जबकि इमारत के बाकी बचे हिस्से में आग लगी थी. बहरहाल, दमकल की दो गाडिय़ों ने आग बुझाया और पुलिस व पब्लिक की मदद से मलबे में दबी 24 वर्षीय रजनी और 20 वर्षीय रेणु को निकालकर पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रजनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेणु का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
- 13 दिसंबर 2024: शुक्रवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- सरकार के एक साल पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बड़ा ऐलान..
- गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बस्तर में NIA का छापा
- ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, संसद में जल्द हो सकता है पेश
- प्रदेश के पर्यटन को मिली नई पहचान : मधेश्वर पहाड़ को मिला शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति शिवलिंग होने का गौरव