नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि राजधानी में बढ़े हुए प्रदूषण से निपटने के लिए आप सरकार ने दिल्ली से लेकर पंजाब तक बेहतर इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली और पंजाब सरकार प्रदूषण कम करने में जुटी है तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र में बैठी भाजपा की केंद्र सरकार सिर्फ राजनीति कर रही है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बेहतर इंतजाम किए हैं। मीडिया और अथॉरिटी की रिपोर्ट से यह साफ है कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में बहुत कमी आई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा से न तो दिल्ली की कानून-व्यवस्था संभल रही है और ना ही वह प्रदूषण को रोकने में किसी प्रकार का सहयोग कर रही है।
Aaj Tak CG
यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।
Related Articles
Check Also
Close
-
ऑटो चालक के परिवार को 30 लाख मिलेंगे2 days ago