कल से गूंजेगी शहनाई, बाजारों में चहल-पहल बढ़ी
त्योहारी सीजन में इस बार कई सेक्टर में कारोबार कम रहने से मायूस दिल्ली के व्यापारियों को वैवाहिक सीजन से बड़ी उम्मीदें हैं। 12 नवंबर को प्रबोधिनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इस वजह से अब खरीदारों की संख्या बढ़ने से बाजारों में रौनक बढ़ गई है।
व्यापारियों के संगठन चेंबर ऑफ ट्रेडिंग एंड इंडस्ट्रीज (सीटीआई) का अनुमान है कि इस सीजन में दिल्ली में करीब चार लाख शादियां होंगी। इससे एक लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद हैं। सीटीआई के पदाधिकारियों का कहना है कि वेडिंग सीजन में देशभर में 45 लाख शादियां होने का अनुमान है। इन शादियों की वजह से रिटेल क्षेत्र (सामान और सेवाएं) में लगभग पांच लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है। पिछले साल इस सीजन में 35 लाख शादियों से तकरीबन चार लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था।
सीटीआई के महासचिव विष्णु भार्गव का कहना है कि दिल्ली से देशभर में भी सामान भेजा जाता है। इनमें लहंगे, साड़ियां, जूते, बर्तन, आभूषण और इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद शामिल हैं। इसलिए देश के कुल कारोबार का 20 फीसदी कारोबार दिल्ली में होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बाजारों में शादियों के लिए खरीदारी तकरीबन एक सप्ताह पहले से शुरू हो गई थीं। लोग चांदनी चौक बाजार में आकर लहंगे, साड़ियां, सदर बाजार के डिप्टी गंज से बर्तन, कूचा महाजनी, दरीबा और अन्य स्थानीय बाजार से आभूषणों की खरीदारी जोरों पर है। इनके अलावा रेडिमेड गारमेंट के बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़भाड़ दिखने लगी है। बाजारों में कारोबार में उछाल आया है।
सीटीआई के महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि इस साल विवाह मुहूर्त की तिथियों में वृद्धि के कारण व्यापार में वृद्धि का अनुमान है। करोबारी उत्साहित हैं।
इस साल ये हैं शादी के शुभ मुहूर्त
इस साल के शादी सीजन में नवंबर में शुभ तिथियां 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29 हैं, जबकि दिसंबर में ये तिथियां 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15 और 16 हैं। इसके बाद लगभग एक महीने तक शादियों के सीजन में विराम होगा और 2025 में जनवरी से मार्च तक फिर से शुरू होंगी।