ट्रेंडिंग
Trending

Electricity Bill Reduce Tips: बिजली बिल कम करने के 5 तरीके

Electricity Bill Reduce Tips : गर्मियों में कैसे-तैसे हम बिजली बचाने के लिए कई तरीके अपना लेते हैं और बढ़ते बिल को कम कर लेते हैं लेकिन सर्दियों में ये करना मुश्किल हो जाता है। अधिक बिजली से चलने वाली चीजें शामिल हो जाती है और न चाहते हुए भी ठंड में हमें गर्म करने के लिए बिजली बिल ज्यादा आ जाता है। ऐसे में हम बिजली बचत के तरीके ढूंढने और अपनाने भी शुरू कर देते हैं। अगर आप भी सर्दी से पहले ही बिजली बिल को कम करने के तरीके अपनाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं आप किन 5 तरीके से बिजली की बचत कर सकते हैं।

सर्दियों में क्यों आता है अधिक बिजली बिल?

अगर आपका ये सवाल है कि सर्दियों में बिजली का बिल कैसे इतना ज्यादा आता है तो आप इसका जवाब अपने द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को देखकर जान सकते हैं। दरअसल पीने के पानी को गर्म करने से लेकर नहाने के पानी को गर्म करने तक लोग इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का सर्दियों में ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जबकि, कमरे को गर्म रखने के लिए भी हीटर का इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं, सर्दियों में दिन भी छोटे होते है और अंधेरा होने लगता है जिस कारण रोशनी के लिए घरों में लाइट भी जल्दी ऑन कर लेते हैं। ये कुछ मुख्य कारण हैं जो सर्दियों में बिजली का बिल अधिक बढ़ाते हैं।

5 स्टार वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स

बिजली बचत के लिए 5 स्टार रेटिंग वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को चुनना एक अच्छा निर्णय हो सकता है। घर में गीजर या हीटर लेकर आ रहे हैं तो ध्यान रखें कि वो ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) सर्टिफाइड और 5 स्टार रेटिंग के साथ हों। अधिक स्टार रेटिंग वाले डिवाइस लंबे समय तक चलने के बाद भी बिजली की बचत करने में मददगा साबित हो सकते हैं।

हीटर से करें बिजली की बचत

बढ़ती सर्दी के साथ हम कमरे को गर्म करने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं। कई बार तो दिनभर हीटर ऑन ही रहता है जो कि बिजली की खपत सबसे ज्यादा करता है और महीने के आखिर में लंबा-चौड़ा बिजली का बिल हीटर का यूज करने से आ जाता है। इसलिए ख्याल रखें कि आपको बिना वजह हीटर ऑन नहीं करना है। अगर कमरा गर्म करना चाहते हैं तो रूम का गेट बंद कर दें और हीटर कुछ देर ऑन करके रखें। इसके बाद जब कमरा गर्म हो जाए तो हीटर बंद कर दें। इसके अलावा ये जरूर ध्यान रखें कि इस्तेमाल किया जाने वाला हीटर ज्यादा से ज्यादा स्टार रेटिंग वाला हो, जो बिजली खपत कम करे।

गीजर या वाटर हीटर

सर्दियों में गीजर का अधिक इस्तेमाल बढ़ जाता है। नहाने या अन्य काम के लिए लोग पानी गर्म करने के लिए गीजर का यूज करते हैं और इससे भी बिजली बिल अधिक आता है। इसलिए ध्यान रखें कि आपको बिना वजह गीजर ऑन नहीं करना है। सिर्फ जरूरत होने पर गीजर को ऑन करें। इसके अलावा परिवार अनुसार गीजर खरीदें। अगर परिवार ज्यादा बड़ा है तो अधिक लीटर तक पानी स्टोर होने वाला गीजर खरीदें। आप चाहें तो सोलर वाटर हीटर ले सकते हैं जो सूरज की रोशनी से चार्ज होता है और बिजली की खपत से बचाता है।

LED Bulb का करें यूज

बिना रोशनी के रहना मुश्किल है लेकिन बिजली की खपत कम करने के लिए आप दूसरे बल्ब को चुन सकते हैं। CFL या अन्य बल्ब की जगह आप एलईडी बल्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए बिजली बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं। सर्दियों में लाइट का इस्तेमाल भी आमतौर पर अधिक समय के लिए होता है। ऐसे में एलईडी बल्ब का यूज बिजली की खपत कम कर सकता है।

बिना वजह न करें बिजली का इस्तेमाल

इन सब बातों का ध्यान रखने के अलावा आप ये भी ध्यान रखें कि बिजली बिल को बचाने के लिए बिजली का इस्तेमाल जितना कम से कम कर सकते हैं, उतना ही करें। अगर आप किसी कमरे में नहीं है और वहां पंखा, लाइट चल रहा है तो उसे बंद कर दीजिए। बाथरूम में भी बिना वजह लाइट ऑन रखकर न छोड़ें। बस अपनी आदत बना लें कि जिस कमरे में कोई है नहीं वहां बिना वजह लाइट चालू करके बिजली बिल नहीं बढ़ाना है।

 इसके अलावा इस बात की भी ख्याल रखें कि आप गीजर से पानी गर्म करने के बाद उसमें थोड़ा ठंडा पानी भी मिला सकते हैं। इससे एक बार गर्म हुए पानी से एक से दो लोग आसानी से नहा लेंगे और ये आपकी सेहत के लिए भी सही रहेगा। अधिक गर्म पानी से नहाना त्वचा और बालों के लिए नुकसानदायक होता है।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button