राष्ट्रीयट्रेंडिंग

IRCTC ने निकाली शानदार टूर प्लान, वो भी Affordable Rates में

IRCTC दक्षिण भारत के लिए एक शानदार Tour Package लेकर आया है, जिसमें कम बजट में बेहतरीन यात्रा का मौका मिलेगा. यह South India Tour पैकेज आपको कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरै और तिरुपति जैसी खूबसूरत जगहों की सैर कराएगा और इसकी शुरुआत सिर्फ ₹14,880 से है. इस Affordable Travel Package में आपकी यात्रा के दौरान खाने-पीने और ठहरने का सारा इंतज़ाम IRCTC करेगा.

यात्रा की शुरुआत मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से होगी और यह सफर ‘भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ से किया जाएगा. इस Special Tourist Train में यात्री ठाणे, कल्याण, कर्जत, लोनावला, पुणे, दौंड, सोलापुर और कलबुर्गी स्टेशनों से चढ़ सकते हैं. इस IRCTC Tour का पहला चरण 21 नवंबर 2024 से शुरू हो रहा है, तो जल्दी से अपनी Booking कराएं.

पैकेज की कीमत श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है. अगर आप Economy Class (स्लीपर) में सफर करते हैं, तो प्रति व्यक्ति सिर्फ ₹14,880 देना होगा. Third AC में सफर का Package ₹27,630 प्रति व्यक्ति है, और Second AC के लिए आपको ₹33,880 देने होंगे.

यह पैकेज कुल 7 रात और 8 दिन का है, जिसमें IRCTC द्वारा सभी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे आपको एक आरामदायक और बेफिक्र यात्रा का अनुभव होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button