नई दिल्ली. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर शुक्रवार को दिल्ली और गुजरात से 2,900 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है. दिल्ली में 82 किलो कोकीन जब्त की गई है, जबकि गुजरात में 700 किलो ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है.
एनसीबी के अनुसार, दिल्ली में जब्त कोकीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है, वहीं गुजरात में जब्त ड्रग्स की कीमत 2000 करोड़ है. गुजरात में एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस की एटीएस ने साझा अभियान चलाकर अरब सागर में 700 किलो ड्रग्स की खेप पकड़ी. नौसेना ने एक संदिग्ध नाव की पहचान कर उसे रोका. तलाशी के दौरान ड्रग्स जब्त की गई और आठ विदेशियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने खुद को ईरान मूल का बताया है. गृह मंत्रालय के अनुसार, दिल्ली के एक कूरियर सेंटर में बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद इसे ट्रैक किया गया, जिसके बाद 900 करोड़ की खेप का पता लगाया जा सका. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ड्रग्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.