दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की जान गई
दिल्ली. शुक्रवार देर रात हरिद्वार-काशीपुर हाईवे के दुर्गा विहार कॉलोनी के पास एक भयानक हादसे में Tempo (Three-Wheeler) और Creta Car की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दर्दनाक घटना में Newlyweds समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
Jharkhand Family Returning Home After Wedding
मृतक परिवार झारखंड के देवघर से अपने बेटे बिसाल का निकाह कर लौट रहा था. मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद, वे एक किराए के टेम्पो में सवार होकर घर की ओर रवाना हुए थे. टेम्पो में सवार खुर्शीद (65), उनके बेटे बिसाल (25), दुल्हन खुशी (22), मुमताज (40), रूबी (35), और बुशरा (14) सहित परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे.
Tempo Overturns Multiple Times
हादसा तब हुआ जब रात करीब 2 बजे टेम्पो एक तीव्र मोड़ पर फोरलेन हाईवे पर चढ़ा और एक तेज रफ्तार SUV (Creta Car) से भिड़ गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो कई बार पलट गया, जिससे सवारों की मौके पर ही मौत हो गई.
Families Reside in Delhi
पीड़ित परिवार दिल्ली के खुरेजी इलाके में रहता था. खुर्शीद और उनके बेटे दिल्ली में Labor Work करते थे. इस हादसे से पूरा परिवार शोक में डूब गया है.
Condolences from Chief Minister Yogi Adityanath
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को शोक संतप्त परिवार की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया. District Magistrate (DM) और Superintendent of Police (SP) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों को ढांढस बंधाया.
Support and Aid for Bereaved Families
डीएम ने प्रशासन को निर्देश दिया कि हादसे के शिकार परिवार की हर जरूरत को पूरा किया जाए. एसपी ने मोर्चरी में पहुंचकर मृतकों के शवों का निरीक्षण किया.