छत्तीसगढ़

संघर्षों में पली बिटिया ने थामा बैडमिंटन का रैकेट तो मुख्यमंत्री ने दी शाबाशी, कहा- खूब आगे बढ़िये, हम आपके साथ हैं- Chief Minister Vishnudev Sai Applauds Ritika Dhruv’s Dedication

धमतरी के मजदूर पिता की बेटी, Badminton Player Ritika Dhruv, का सपना तब और ऊंचा हो गया जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री Vishnudev Sai ने उसे वीडियो कॉल के जरिए सराहा. मुख्यमंत्री ने न केवल उसके Sports Talent की तारीफ की बल्कि उसे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. रितिका ने Khelo India University Games और हाल ही में ओडिशा में हुए नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. उसका सपना है कि वह Olympics Medal जीतकर देश का नाम रोशन करे. मुख्यमंत्री ने उसकी मेहनत और संघर्ष की तारीफ करते हुए कहा, “आपकी लगन से आपका ओलंपिक का सपना जरूर पूरा होगा.”

Inspiration for Young Athletes in Chhattisgarh

मुख्यमंत्री श्री साय ने रितिका को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ की Emerging Athletes को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है. उन्होंने रितिका से उसके संघर्षपूर्ण जीवन के बारे में जानकर उसे खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देने की सलाह दी. रितिका वर्तमान में Bachelor of Arts (BA) अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही है.

Ritika’s Story: A Tale of Grit and Determination

रितिका ने बताया कि उसके पिता मजदूर हैं और माता आंगनबाड़ी सहायिका हैं. आर्थिक तंगी के बावजूद उसने बैडमिंटन को अपनी Passion और Career Goal बनाया. मुख्यमंत्री से बात करते हुए उसने अपनी उपलब्धियों और चुनौतियों को साझा किया.

Government’s Support for Sports Infrastructure

छत्तीसगढ़ सरकार लगातार राज्य में Sports Infrastructure Development पर काम कर रही है. मुख्यमंत्री श्री साय ने पहले भी पर्वतारोही Nisha और अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है. उनका कहना है कि राज्य की बेटियां और युवा National and International Level पर अपनी पहचान बना रहे हैं.

CM’s Message to Ritika: “You Inspire Us!”

मुख्यमंत्री ने रितिका को Bright Future की शुभकामनाएं दीं और कहा, “आप जैसे खिलाड़ी छत्तीसगढ़ का गौरव हैं. हम आपके हर कदम पर साथ हैं.” वीडियो कॉल के अंत में, रितिका के चेहरे की खुशी और आत्मविश्वास इस बात का प्रमाण थे कि उसकी मेहनत को सराहा गया.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button