डबल इंजन में शराब माफियाओं का इंजन भी जुड़ा : भूपेश
भाजपा सरकार द्वारा शराब के लिए मनपसंद एप और रेस्टारेंट में खुलेआम शराब बेचने के फैसले पर सियासी बवाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक बार फिर तीखे प्रहार किए।
वहीं इस फैसले के विरोध के बाद भाजपा विधायकों द्वारा शिकायत कराने पर भी चुनौती दी। उन्होंने दो टूक कहा कि न भूपेश बघेल डरा है और न ही छत्तीसगढ़ की जनता डरी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स में कहा कि जब से मैंने ‘मनपसंद एप’ और रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब बेचने के भाजपा सरकार के फैसले का विरोध किया है, तबसे इनका सिस्टम हिल गया है।
उन्होंने कटाक्ष किए कि ‘मनपसंद एप’ के ब्रांड एम्बेसडर अब अपने विधायकों को पुलिस के पास भेजकर मेरे खिलाफ शिकायत करा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि विधायक तो सिर्फ मोहरा हैं। इस डबल इंजन में कुछ शराब माफियाओं का इंजन भी जुड़ा हुआ है, जो हम सबके भारी विरोध के बाद बिगड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल भी दागे कि आखिर छत्तीसगढ़ में इतने बड़े पैमाने पर शराब बेचकर किन ताकतों को फायदा पहुंचाने का षड्यंत्र हो रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं कि अन्य प्रदेशों की तरह छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली, गुजरात के ‘इंजनों की एंट्री कराई जा रही है।