छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दो दिन यानी आज (शनिवार) और कल (रविवार) को 8 जिलों गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और दुर्ग जिले में शीतलहर चलने की संभावना है. मैनपाट के बाद अब जशपुर के बगीचा इलाके में ओस की बूंदें जम गई हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ठंडा बलरामपुर जिला रहा यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री पहुंच गया है. वहीं मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा दुर्ग है यहां रात का पर 9.02 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से करीब 5 डिग्री कम है.
उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर जैसे हालात
उत्तरी हिस्से में लगातार ठंडी हवा का आगमन हो रहा है. रात ही नहीं यहां दिन में भी शीतलहर के हालात बन गए हैं. पूरे इलाके में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री तक नीचे चला गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 दिसंबर तक ड्राई हवा आने का सिलसिला बना रहेगा. इससे तापमान में गिरावट आएगी.
सरगुजा संभाग के सामरी और मैनपाट में तापमान सबसे कम है. पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 3.0 डिग्री कम है.
उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर जैसे हालात
उत्तरी हिस्से में लगातार ठंडी हवा का आगमन हो रहा है. रात ही नहीं यहां दिन में भी शीतलहर के हालात बन गए हैं. पूरे इलाके में न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री तक नीचे चला गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 15 दिसंबर तक ड्राई हवा आने का सिलसिला बना रहेगा. इससे तापमान में गिरावट आएगी.
सरगुजा संभाग के सामरी और मैनपाट में तापमान सबसे कम है. पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान 22.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 3.0 डिग्री कम है.
रायपुर में 13 और माना में 10 डिग्री के करीब पारा
उत्तर से आ रही ठंडी हवा के कारण रायपुर में अच्छी ठंड पड़ रही है. आज मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. शुक्रवार को हवा की रफ्तार दिनभर में दो किमी प्रति घंटे की रही. इस वजह से दिन का तापमान भी सामान्य से कम रहा. पारा 28.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो नार्मल से 0.6 डिग्री कम है.
जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह 7 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. कम विजिबिलिटी के कारण सड़क पर राहगीरों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री पर बना हुआ है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार आज और कल जिले के कई हिस्से में शीतलहर चलने की संभावना है.