Jyotish Upay For Success In Job: कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं मिल रही नौकरी? तो कर लें ये उपाय
Jyotish Upay For Success In Job: आज हर छात्र कॉलेज से निकलकर एक अच्छी नौकरी पाना चाहता है, लेकिन कई बार योग्य होने के बाद भी ग्रह-नक्षत्र या दोष की वजह से भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने और नौकरी मिलने में कठिनाई आती है. ग्रह-नक्षत्र के दोष के कारण कई बार हम पीछे रह जाते हैं. ऐसे में असफलता न मिले इसके लिए हिंदू धर्म शास्त्रों में बताए गए उपायों को करना चाहिए.
ज्योतिषाचार्यों और हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शास्त्रों में बताए नियमों से चलने वाले व्यक्ति के जीवन की अड़चनें कम हो जाती हैं. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शास्त्रों में बताए नियमों से चलने वाले व्यक्ति का जीवन सुखी रहता है. शास्त्रों में बताए नियमों से चलने व्यक्ति में दृढ़ शक्ति विकसित होती है. साथ ही उसका आत्मविश्वास बढ़ाता है और नकारात्मकता दूर रहती है.
ऐसे में हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ सरल मंत्र और प्रभावशाली उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं, साक्षात्कार या जॉब से पहले करने पर निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार
• ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, घर पर हनुमान जी के सामने दीपक प्रज्वलित करें. सुबह ये दीपक 9 बजे से पहले जलाया जाना चाहिए. वहीं शाम को सात बजे के बाद दीपक जलाना चाहिए. हनुमान जी की तस्वीर का मुख दक्षिण दिशा की ओर रखना चाहिए. इसके साथ दिन में एक बार हनुमान चालीसा और संकट मोचन अवश्य पढ़ना चाहिए.
• दो बूंदी के लड्डू और लौंग लेकर उसे हनुमान जी को चढ़ाकर काम पर निकलना चाहिए. काम की सफलता हेतु हनुमान जी से विनती करनी चाहिए कि बजरंगबली हमारे साथ चलिए और काम को पूरा कराइए. रोजाना बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार. बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार. इसका पाठ जरूर करना चाहिए.
• रोजाना भगवान सूर्य को हल्दी मिला जल स्टील के लोटे में अर्पित करना चाहिए.
• इंटरव्यू वाले दिन निकलने से पहले 27 बार गायत्री मंत्र ‘ॐ भूर्भुव स्वः तत् सवितुर्वरेण्यं.भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात का जाप करना चाहिए. भगवान को लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इंटरव्यू वाले दिन पीली शर्ट पहन के इंटरव्यू देने जाना चाहिए.
• ज्योतिष के अनुसार, मनचाही नौकरी के लिए दान अवश्य करना चाहिए. जरुरतमंदों को भोजन, वस्त्र या फिर धन का दान करना चाहिए. इससे आपकी सफलता के योग का निर्माण होगा. काली गाय को चारा खिलाना भी लाभकारी होगा.